हरियाणा सरकार कह रही है कि कई जिलों की पुलिस लगाकर खनन माफिया को पकड़ेंगे, सख्त कार्रवाई करेंगे लेकिन ये भ्रष्टाचार का सांप निकल जाने के बाद, कार्रवाई की लाठी जमीन पर पटकने वाला रवैय्या है. क्योंकि डीएसपी सतेंद्र सिंह को तो कोई भी एक्शन अब वापस नहीं ला सकता है. इसी रिपोर्ट को तैयार करने के दौरान जो बयान जिम्मेदार मंत्रियों के हमने सुने हैं, अब आपको सुनवाते हैं. देखें आखिर कैसे एक ईमानदार अफसर की मौत पर पल्ला झाड़ राजनीति शुरु हुई.
Haryana government is saying that they will catch the mining mafia by imposing police of many districts, will take strict action but no minister is taking the responsibility fully. Watch this video to know the full statements of different ministers.