देश के कई राज्यों में मानसून से हाहाकार मचा है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फट गया है. वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. बदरीनाथ में भी मूसलाधार बारिश देखी जा रही है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू में तेज बरसात के साथ लगातार लैंडस्लाइड ने बर्बादी वाला जख्म दिया है. मंडी में फ्लैश फ्लड से कोहराम मच गया.