हिजाब मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला आया है जिसमें कहा गया है कि इस्लाम में अनिवार्य नहीं है. कोर्ट के इस फैसले पर मुन्नवर राणा की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता सुमैया राणा ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान सुमैया ने कहा कि जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं है, ये बात सुनकर बहुत अजीब लगा. सुमैया ने कहा कि कुरान की आयत नंबर 33 में अल्लाह की तरफ से कहा गया है कि बेटियां जब घर से निकलें तो खुदको ढक कर निकलें. इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता मुनव्वर राणा का शेर पढ़कर भी बात का जवाब दिया. देखिए.