आज तक के संवाददाता ने मणिपुर से म्यांमार बॉर्डर पर भारत द्वारा की जा रही तारबंदी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पेश की है. भारत-म्यांमार सरहद पर फेंसिंग का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. आज तक पर नई हाईटेक फेंसिंग की तस्वीरें दिखाई गई हैं. मणिपुर के मोरे सरहद पर लगभग 10 किलोमीटर फेंसिंग का काम पूरा होने वाला है. स्थानीय संगठन इस काम का विरोध कर रहे हैं.