scorecardresearch
 
Advertisement

Hathras Case: हाथरस की मिस्ट्री लेडी का क्या है राज?

Hathras Case: हाथरस की मिस्ट्री लेडी का क्या है राज?

हाथरस में गहराते राज के बीच एक रहस्यमयी महिला की एंट्री हई है. ये महिला पीड़ित परिवार के साथ साये की तरह रह रही थी लेकिन जैसे ही पुलिस को इस पर शक हुआ, वो रातो-रात गायब हो गई. यूपी पुलिस अब इस मिस्ट्री लेडी की तलाश में है. इस महिला का घर में आना, खुद को रिश्तेदार बताना और अचानक गायब हो जाना, कई सवाल खड़े करता है. उधर हाथरस की पीड़िता की भाभी ने सफाई दी है कि जिस महिला को नक्सली बताया जा रहा है, वो परिवारवाली ही है. जबलपुर की रहने वाली हैं. रिश्ते में भाभी लगती हैं. देखिए मिस्ट्री गर्ल की कहानी, इस खास कार्यक्रम में.

Advertisement
Advertisement