हाथरस केस में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा पीड़ित परिवार, कल परिवार के पांच लोग जाएंगे लखनऊ. 12 अक्टूबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच में होगी सुनवाई, अदालत ने खुद लिया है संज्ञान. परिवार की सुरक्षा के लिए 60 पुलिस कर्मी तैनात. हाथरस कांड में SIT ने तेज की तफ्तीश, मृतक लड़की के गांव के 40 लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए किया तलब. पीडिता के परिवार ने खाई कसम, इंसाफ मिलने तक नहीं करेंगे अस्थि विसर्जन. देखें सुपरफास्ट खबरें.
The five members of the Hathras victim's family will be present in the Allahabad High Court, lucknow branch during the hearing on 12 October. Watch Khabrain Superfast.