दीवाली के शुभ अवसर पर आजतक आपके लिए लेकर आया है खास पेशकश 'आओ मिलकर दीया जलाएं.' इस खास शो में हम पहुंचे हैं उन कोरोना वॉरियर्स, उन कोरोना कर्मवीरों के बीच जिन्होंने मुश्किल की इस घड़ी में लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगा दी. देखें खास शो.