हनुमान चालीसा एक बार फिर चर्चा और विवादों का विषय बन गयी है. श्री राम के बाद अब बजरंगबली सियासत के कटघरे में आकर खड़े हो गए हैं. हनुमान चालीसा बनाम अजान की लड़ाई तो अब देश भर में बड़ा मुद्दा बन गई है. एक बार फिर राजनीति के नाम पर आस्था पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. इससे राजनीति चमकाने की भी कोशिश हो रही है लेकिन क्या ये जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है? महाराष्ट्र में जब विधायक दंपत्ति नवनीत और रवि राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान किया था तब से ही इस पर हंगामा जारी है. देखें श्वेता सिंह की ये खास रिपोर्ट.