धर्मों में खाने को लेकर संवेदनशीलता पर चर्चा हुई, जिसमें हलाल और झटका जैसे लेबलिंग की बात उठी. कांवड़ यात्रा के दौरान मांस की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश का मकसद यह बताया गया कि 'कोई भी कावड़ यात्रा पे मीट मास बच्ची नहीं बेचेगा. और कोई भी व्यक्ति या किसी के पास भी कितना आ रहा है, उसको पता होना चाहिए. देखें...