Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मामले विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. कल हिंदू पक्ष ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए वक्त मांगा था जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई आज के लिए बढ़ा दी थी. कल देर शाम हिंदू पक्ष ने 278 पन्नों में अपना जवाब विस्तार से दाखिल कर दिया है. देश की तीन तीन अदालतें तय करने में जुटी हैं कि वाराणसी के ज्ञानवापी में मस्जिद और मंदिर का झगड़ा कैसे सुलझाया जाए. मामला वाराणसी की सिविल कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में एक साथ चल रहा है. इस बीच सवाल ये भी है कि क्या ज्ञानवापी का सर्वे अवैध है? इस वीडियो में देखें प्लेसेज ऑफ वर्शिप ऐक्ट पर कानूनी जानकारों की राय.
Gyanvapi Masjid Case: Recently, On a day when the Varanasi court, which had ordered the videography survey of the Gyanvapi Masjid complex it is believed that it violates Places of Worship Act? Watch this video to know more.