ज्ञानवापी मस्जिद के केस को लेकर पूरे देश में बवाल जारी है. इस बीच कई बार ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाने की मांग उठाई गई जिसके बाद गुरुवार को वाराणसी की कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि 'कोर्ट ने मेरे हाथ और मजबूत कर दिए हैं'. इस वीडियो में देखें और क्या बोले अजय कुमार मिश्रा.
A court in Varanasi on Thursday pronounced the verdict on Gyanvapi Masjid mentioned that the Survey will continue. Meanwhile the court has also decided that the advocate commissioner, Ajay Kumar Mishra, will not be replaced. Watch this video to know what he said after this judgement.