रेप और हत्या जैसे संगीन मामलों में सज़ायाफ्ता मुजरिम गुरमीत राम रहीम उर्फ लव चार्जर बाबा पैरोल पर फिर बाहर है. इस बार उसे ये पैरोल पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम की जयंती में शामिल होने के लिए मिली है. बाबा जेल से बाहर निकलते ही फुल चार्ज नज़र आता है और इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है बाबा की नई एल्बम ‘देश की जवानी’ ने.