गुजरात के पोरबंदर में समुद्र के बीच एक जहाज में आग लग गई. यह घटना तब हुई जब जहाज पानी के बीचोबीच था. जामनगर स्थित हेच आर एम एंड संत के इस जहाज में चावल और चीनी लदी हुई थी. एकाएक इसमें आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. चावल से लदे होने के कारण आग और विकराल हो गई, जिसके चलते जहाज को समुद्र के बीच में खींच लिया गया.