जीएसटी में बड़े बदलावों का ऐलान किया गया है, जिसमें 28 फीसदी के स्लैब को खत्म कर दिया गया है. अब जीएसटी में चार की जगह केवल 0, 5, 18 और 40 फीसदी के स्लैब होंगे. इन बदलावों से आम जरूरत की चीजें जैसे दूध, रोटी, पनीर, साबुन, शैम्पू और टूथब्रश सस्ते हो जाएंगे. जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों की दवाइयां और व्यक्तिगत स्वास्थ्य व जीवन बीमा भी टैक्स फ्री होंगे. देखें आम आदमी का कितना ध्यान रखा गया.