LAC पर स्थित गलवान वैली इन दिनों भारत और चीन के बीच तनाव के चलते चर्चा में है. दोनों तरफ सेना के जवानों की भारी तैनाती है. लेकिन इन सबके बीच भारतीय जवानों के लिए पीने का पानी एक चुनौती बना हुआ है. इलाके में ग्लेशियर और गलवान जैसी नदियां होने के बावजूद पीने के पानी की क्यों दिक्कत आ रही है और इसके लिए क्या कर रहा है भारत. ये जानने के लिए आजतक संवाददाता गौरव सावंत ने बात की प्रसिद्ध जियोलॉजिस्ट डॉक्टर रितेश आर्या से.