समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी ने कहा कि यूनिवर्सिटी के छात्रों और दिव्यांगजनों को समाजवादी सरकार में मिली सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. हॉस्टल, खाने और अन्य सुविधाओं में कमी की बात कही गई. दिव्यांगजनों को भरोसा दिलाया गया कि समाजवादी सरकार बनने पर उन्हें हक और आरक्षण मिलेगा, साथ ही सरकारी दुकानों का आवंटन भी होगा.