गोरखपुर में गौ तस्करों को रोकने के दौरान 19 वर्षीय दीपक गुप्ता की मौत के बाद इलाके में भारी तनाव है. परिजनों का आरोप है कि गौ तस्करों ने दीपक की हत्या की है, जबकि पुलिस का कहना है कि गौ तस्करों के धक्के से दीपक गिरा और उसके सर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया.