दुर्गा पूजा और दुर्गापूजा उत्सव के लिए मशहूर कोलकाता में ये नौ दिन कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला. भक्तों ने ये पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया. अब नवें दिन बारी थी मां की विदाई की. कोलकाता के हुगली नदी में ही रहा है मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन. देखिए आजतक संवाददाता इंद्रजीत कुंडू की ये रिपोर्ट.