गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि अब उन्हें चुना नहीं गया, निर्वाचित किया गया है. आजतक से खास बातचीत करते हुए डॉ प्रमोद सावंत ने माना कि पार्टी ने जो उनपर विश्वास जताया है, वह उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा कि हम गोवा को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्हें केंद्र से काफी मदद मिल रही थी और उन्हें अब भी यही उम्मीद है, ताकि गोवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने के वादे को पूरा किया जा सके. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को पहले एक्सिडेंटल सीएम कहा जाता था. लेकिन अब उनका कहना है, 'अब मुझे चुना नहीं गया, निर्वाचित किया गया है.' देखें ये रिपोर्ट.