गोवा के क्लब में हुए अग्निकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्लब के तीन मालिकों में से एक अजय गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. पिछले साल जारी हुए जीएसटी सर्टिफिकेट से यह स्पष्ट हुआ है कि अजय गुप्ता लूथरा भाइयों के साथ बिजनेस में पार्टनर हैं. इस घटना के बाद लूथरा भाई जो दिल्ली से फुकेट फरार हुए थे, उन्होंने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है.