scorecardresearch
 
Advertisement

Gen Manoj Pandey: नए थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने संभाला कामकाज, देखें क्या बोले...

Gen Manoj Pandey: नए थल सेना प्रमुख मनोज पांडे ने संभाला कामकाज, देखें क्या बोले...

नए सेना प्रमुख मनोज पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर की खास बात ये रही कि इसमें वायुसेना और नौसेना प्रमुख दोनों शामिल थे. इससे पहले मनोज पांडे ने वॉर ऑफ मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. जनरल मनोज पांडे ने नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. वे 29वें सेना प्रमुख बने. वर्तमान जनरल एमएम नरवणे शनिवार को रिटायर्ड हो गए हैं. जनरल पांडे 1.3 मिलियन मजबूत बल का नेतृत्व करने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं. जनरल पांडे ने 1 फरवरी को सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था. तीन महीने बाद ही सेना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने के लिए कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

General Manoj Pandey has taken over as the new Army Chief. He became the 29th Army Chief. Current General MM Naravane retired on Saturday. General Pandey is the first officer of the Corps of Engineers to lead a 1.3 million strong force.

Advertisement
Advertisement