19 सितंबर 2023 यानि आज गणेश चतुर्थी पर गौरी पुत्र गणेश घर-घर में विराजमान होंगे. कहते हैं भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन ही माता पार्वती ने अपने मैल से एक पुतला बनाकर उसमें प्राण डाले थें. इन्हें गणेश का नाम दिया गया. यही वजह है कि हर साल इस दिन रिद्धि सिद्धि के दाता, बुद्धि, ज्ञान के कारक गणपति का जन्मोत्सव मनाया जाता है इसे कलंक चतुर्थी या पत्त्थर चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. ये त्योहार 10 दिन तक यानी गणेश चतुर्थी से चतुर्दशी तिथि तक चलता है.