श्रीनगर में जी-20 के पर्यटन समूह की बैठक शुरू हो रही है जो 24 मई तक चलेगी. कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद श्रीनगर में ये पहला बड़ा आयोजन है. इस आयोजन पर दुनियाभर की नजर है. भारत के लिए भी ये शोकेस इवेंट है. श्रीनगर में जी-20 बैठक का सफल आयोजन चीन और पाकिस्तान जैसे देशों को करारा जवाब होगा.
The meeting of the G-20 tourism group is starting in Srinagar which will continue till May 24. This is the first major event in Srinagar after the removal of Article 370 from Kashmir. Watch this report.