भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच 18 सालों के बाद एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) हुआ है. दिल्ली में इंडिया-EU बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समझौते को वैश्विक व्यापार जगत के लिए सकारात्मक और स्पष्ट संदेश बताया. उन्होंने कहा कि भारत और यूरोप साझा मूल्यों और वैश्विक स्थिरता की प्राथमिकताओं पर आधारित साझेदारी को नई ऊंचाई तक ले जा रहे हैं.