टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. मुंबई के पास पालघर में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. साइरस मिस्त्री और चार अन्य लोग पालघर की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइरस मिस्त्री की कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई.
Former Tata Sons chairman and businessman Cyrus Mistry died in a car accident on Sunday. His car met with an accident in Palghar near Mumbai. Cyrus Mistry and four others were on their way towards Palghar when their car met with an accident.