विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 11 जून की चमकीली और तीखी धूप की सुबह बतौर विदेश मंत्री अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. इस दौरान जयशंकर ने साउथ ब्लॉक के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए अपने पिछले कार्यकाल में विदेश नीति के बारे में बात की. जयशंकर ने कहा कि मोदी 2.0 के तहत विदेश मंत्रालय की नीतियां आम लोगों के इर्द गिर्द बुनी गईं, इसलिए ये 'पीपुल्स सेंट्रिक मिनिस्ट्री' बन गई थी