देशभर में बाढ़ और बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हर तरफ आफत जारी है. कांगड़ा के पांग बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इंदौरा और रियाली में 80 से 90 फीसदी घर जलमग्न हैं .मध्य प्रदेश के बड़वानी में रूपा नदी के उफान पर आने से कारें बह गईं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में गंगा नदी में बाढ़ से कई गांवों में पानी भर गया है और सड़कें जलमग्न हैं.