फिरोजपुर में बाढ़ का कहर जारी है, जहां एनडीआरएफ, बीएसएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन मिलकर बचाव कार्य में जुटे हैं. अब तक 2000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को खाना, राशन और दवाएं पहुंचाई जा रही हैं. कई लोग 10 दिनों से अधिक समय से अपने घरों में फंसे हुए हैं.