दिल्ली से लेकर तेलंगाना तक मानसून की मूसलाधार बारिश कहर बरपा रहा है. सैलाब सब कुछ बहा ले जाने पर आमादा है. कहीं हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेसन की तस्वीरें आ रही हैं. तो कहीं कारें जल समाधि ले रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें किसी ट्रक को पानी के तेज बहाव में बहते देखा जा सकता हैं.