एआई 171 विमान हादसे के बाद डीजीसीए ने सुरक्षा निरीक्षण के नियम कड़े कर दिए हैं, जो 15 जून से लागू हो गए हैं. इसके चलते एयर इंडिया की बोइंग ड्रीमलाइनर उड़ानों में देरी हो रही है या उन्हें रद्द किया जा रहा है, जिससे अहमदाबाद-लंदन और दिल्ली-पैरिस जैसी उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी दिल्ली-पुणे फ्लाइट तीन घंटे लेट हुई और कोई सूचना नहीं दी गई.