संदेशखाली केस में आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को बीती रात बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है्. शाहजहां शेख 55 दिन से चकमा देकर फरार था. गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी नेता की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह पूरी ठसक और अकड़ के साथ नजर आया.