scorecardresearch
 
Advertisement

आज का एजेंडा: सामने आई Omicron की तस्वीर, देखें Health Experts के साथ विस्तृत चर्चा

आज का एजेंडा: सामने आई Omicron की तस्वीर, देखें Health Experts के साथ विस्तृत चर्चा

दुनियाभर में फिर कोरोना के नए वैरिएंट ने दहशत फैला दी है. दुनियाभर के तमाम देशों में हालात अभी सामान्य होने की तरफ ही बढ़ रहे थे लेकिन नए वैरिएंट, जिसे WHO ने ओमिक्रॉन नाम दिया है, ने लोगों को फिर से पाबंदियों में रहने पर मजबूर कर दिया है. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को ही अब तक सबसे खतरनाक माना जा रहा था लेकिन नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) को डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. इस वैरिएंट की अब तस्वीर भी सामने आई गई है. इस वैरिएंट का आकार नक्शे के जैसा है और इटली के एक अस्पताल ने इसकी तस्वीर जारी की है. इसी को लेकर आज के एजेंडा में हमने कुछ डॉक्टर्स के साथ विस्तार से चर्चा की है. देखिए.

Advertisement
Advertisement