बीते 18 दिनों से लगातार किसानों का सरकार के खिलाप विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों और केंद्र सरकार के बीच नए कृषि सुधार कानूनों को लेकर समझौता नहीं हो सकता है. किसानों की मांग है कि तीनों कृषि विधेयक केंद्र सरकार वापस ले, वहीं केंद्र सरकार इसके लिए तैयार नहीं दिख रही है. केंद्र सरकार और किसानों के बीच कई बार वार्ता भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अब किसानों ने केंद्र सरकार से दो टूक कहा है कि वे 14 दिसंबर से भूख हड़ताल पर जाने वाले हैं. कृषि कानून को लेकर अभी तक सरकार से सुलह की हर कोशिश नाकाम हो चुकी है. किसान आंदोलन में पंजाब के साथ हरियाणा, राजस्थान और यूपी के किसान भी सक्रिय दिख रहे हैं. क्या आंदोलन तेज होने से केंद्र सरकार पर किसानों की बात मानने का दबाव बढ़ेगा? देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.