दस दिनों से लगातार केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आज किसानों और सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज कुछ समाधान निकल जाए. एक तरफ जहां किसानों को कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है, वहीं पंजाब के लोक और पॉप गायक भी बढ़कर किसानों के समर्थन में गीत रच रहे हैं, उन्हें यूट्यूब पर खूब देखा भी जा रहा है. ये गाने किसानों के आंदोलन में जान फूंक रहे हैं. देखिए बेहद खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.