किसान लंबे वक्त से MSP की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. MSP की सिफारिश करने वाली केंद्रीय एजेंसी CACP ने भी MSP को कानूनी दायरे में लाने की सिफारिश की थी. लेकिन क्या आपको पता है आखिर ये MSP क्या होती है और इसे लागू करने पर क्या असर होगा? समझें इस वीडियो में.