कृषि कानून को पास हुए एक साल पूरा हुआ है और इसके विरोध में शुक्रवार को अकाली दल द्वारा राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया गया. अकाली दल के सुखबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल समेत अन्य तमाम नेताओं और कार्यकर्याओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि सरकार ने सालभर से किसानों के साथ, अपनी सहयोगी के साथ विश्वासघात किया. हरसिमरत कौर ने कहा कि सरकार कहती थी कि 2022 में किसानों की आमदनी दोगुनी कर देंगे. लेकिन सरकार ने काले कानून लागू करके देश के किसानों और पंजाब के किसानों के पेट पर लात मारने का काम किया है. देखें और क्या बोलीं हरसिमरत कौर बादल.
The Delhi Police detained Shiromani Akali Dal (SAD) chief Sukhbir Singh Badal, party leader Harsimrat Kaur Badal and 11 others for holding a protest march in the city on Friday without taking prior permission from the authorities. During the protest, Harsimrat Kaur Badal launched a scathing attack on the Modi government. Watch the video to know what she said.