पंजाब के जलालाबाद में कोर्ट कॉम्प्लेक्स में जमकर हंगामा बरपा है. कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है. फजिल्का जिले के नगर काउंसिल चुनाव में नामांकन के वक्त जमकर हंगामा बरपा. आरोप है कि कांग्रेसियों ने सुखबील बादल की गाड़ी पर पथराव किया. उन्हें सुरक्षा घेरे में बाहर निकाला गया. हंगामे के दौरान पथराव और कई राउंड फायरिंग की भी खबरें सामने आईं. वहीं 6 फरवरी को चक्काजाम की घोषणा के बाद टिकरी बॉर्डर पर जंग जैसी तैयारी दिख रही है. किसानों का रास्ता रोकने के लिए सड़क पर लोहे के नुकीले रॉड लगाए गए हैं. सीमेंट से सड़क पर कीलें जाम की गई हैं. वहीं क्रेन से सड़क पर बैरिकेड रखे जा रहे हैं. देखें 500 खबरें.
Shiromani Akali Dal (SAD) president Sukhbir Singh Badal's vehicle was attacked in Jalalabad, Punjab, when he had accompanied party candidates to file nomination for the February 14 municipal corporation elections. Watch video to know more.