मध्यप्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है, जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है. छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत हुई है, जबकि राजस्थान के भरतपुर और सीकर में दो बच्चों की जान गई है. कुल मिलाकर 11 बच्चों की मौत के बाद राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र ने जांच तेज कर दी है.