चुनाव आयोग ने राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. आयोग ने अपने रिएक्शन में कहा कि, 'कांग्रेस के नेता द्वारा तथ्यों को बार बार पूरी तरह से नज़रअन्दाज़ किया जाए ना और इस तरह के तथ्यमीन आरोप न केवल कानून के प्रतिपूर्ण अवहेलना दिखाता है बल्कि पार्टी द्वारा न्यू हजारों प्रतिनिधियों की ईमानदारी पर भी सवाल खड़े करता है और लाखों चुनाव अधिकारियों का मनोबल गिराता है'.