दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों के नतीजे घोषित हो गए हैं. इन चुनावों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का दबदबा देखने को मिला है. एबीवीपी ने चार में से तीन महत्वपूर्ण पदों पर जीत दर्ज की है. इनमें अध्यक्ष पद भी शामिल है, जिस पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) को उपाध्यक्ष पद पर जीत मिली है.