scorecardresearch
 
Advertisement

Drone Festival: ऑफिस जाना हो या घूमने, जल्द म‍िल सकता है ड्रोन कैब का ऑप्शन

Drone Festival: ऑफिस जाना हो या घूमने, जल्द म‍िल सकता है ड्रोन कैब का ऑप्शन

पीएम मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया. ड्रोन तकनीक ही आने वाले भविष्य की समस्याओं का समाधान करेगी और ये बात प्रधानमंत्री मोदी काफी समय पहले से ही कहते आ रहे हैं. हर क्षेत्र में चाहे वो डिफेंस हो, ट्रांसपोर्ट हो, कृषि हो या फिर आपदा की स्थिति में राहत सामग्री पहुंचाने की जद्दोजहद, ड्रोन देश के बहुत काम आने वाले हैं. भविष्य में मुमकिन है कि आपको कैब सर्विस ऐप के ऑप्शन में ड्रोन कैब का ऑप्शन भी मिले. या हो सकता है कि आप अपने पर्सनल ड्रोन से ऑफिस जा रहे हों, या फैमिली के साथ घूमने जा रहे हों. भविष्य में हवाई यात्रा का सबसे बड़ा विकल्प बनने वाले ड्रोन का ये वीडियो देखिए.

PM Modi has inaugurated Drone Festival in Delhi's Pragati Maidan, where drones of new technologies were introduced. According to PM, drone is the future of New India and is the solution for many problems. There will be a time where people of India will travel from Drone. Drone will make your journey very easier. Watch these fantastic drones.

Advertisement
Advertisement