भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में एक खुशखबरी आई है. कोरोना की देसी दवा 2-DG अब जल्द मिलेगी ही बाजार में मिलेगी. मैनकाइंड फार्मा को इस दवा को बनाने और बेचने का DRDO से लाइसेंस मिल गया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये दवा आसपास की दुकानों पर मिलना शुरू हो जाएगी. मैनकाइंड फार्मा के मुताबिक, इस दवा की मैन्युफैक्चरिंग उसकी हिमाचल और विशाखापट्टनम स्थित प्लांट में होगी. कोरोना के सामान्य और गंभीर मरीजों के इलाजे के लिए इस दवा को डीजीसीआई से मंजूरी 1 मई को ही दी जा चुकी है. ज्यादा जानकारी दे रहीं हैं श्वेता झा.