लद्दाख के द्रास में एक गाड़ी नदी में गिर गई. इस हादसे के बाद गाड़ी में सवार दो लोग उसमें फंस गए. दोनों पीड़ित गाड़ी के ऊपर खड़े होकर मदद मांगते रहे. तभी केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अपने काफिले के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे. उन्होंने तुरंत स्थिति को समझा और अपने काफिले को रोक दिया. केंद्रीय मंत्री ने फौरन फंसे हुए दोनों लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला.