scorecardresearch
 
Advertisement

बोन फ्रैक्चर केसस में कैसे राहत देगा नया Skeletal Traction Pin, जान‍िए

बोन फ्रैक्चर केसस में कैसे राहत देगा नया Skeletal Traction Pin, जान‍िए

उत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान PGI के ऑर्थो विभाग के डॉक्टर ने अनोखा इजाद किया है. उन्होंने लंबी हड्डियों को जोड़ने के लिए कम दर्दनाक नया स्केल्टन ट्रैक्शन पेटेंट पिन बनाया है. कैसे यह मरीज के लिए मददगार साबित होगा, कैसे इंफेक्शन को रोका जा सकेगा और कैसे मरीजों का दर्द कम होगी? PGI के ऑर्थो विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर विशाल कुमार ने इन सब विषयों के बारे में बताया.

Advertisement
Advertisement