अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आ रहे संकेतों और जी सेवेन नेताओं के इजराइल के पक्ष में बयानों ने मिडिल ईस्ट में ईरान का संकट बढ़ा दिया है. राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा, 'सीज़फायर नहीं ईरान के परमाणु हथियारों का अंत ही लक्ष्य है.' इजराइल ने ईरान के नतांज और इस्फहान परमाणु स्थलों पर हमला किया है, और ईरान के चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ अलीशाद मानी एक इजराइली स्ट्राइक में मारे गए.