जम्मू कश्मीर की हजरतबल दरगाह पर राष्ट्रीय चिन्ह तोड़ने को लेकर बवाल मच गया है. पुलिस ने राष्ट्रीय चिन्ह तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और 30 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है. इस घटना के बाद जम्मू में विरोध प्रदर्शन हुए हैं. जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने इस घटना को शर्मनाक और राजनीति से प्रेरित बताया.