पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान की ओर से हो रही शेलिंग और फायरिंग के कारण कई लोग पलायन कर रहे हैं. बालाकोट निवासी अंजार अहमद का परिवार अपने बीमार बच्चों को लेकर राजौरी जा रहा है क्योंकि धमाकों से बच्चे डर गए हैं और उनके पास बंकर नहीं हैं; उन्होंने कहा, 'बिलकुल हमारे पास बंकर नहीं है तो फिर हम कैसे सेफ है?'.