लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी. इस दौरान विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न सवालों का सरकार जवाब देगी. दोपहर 12:00 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस चर्चा की शुरुआत करेंगे. यह चर्चा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक अहम मुद्दे पर केंद्रित होगी। वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में, मस्जिद में समाजवादी पार्टी की बैठक के बहाने अखिलेश यादव पर निशाना साधा गया है. एनडीए सांसदों ने डिंपल यादव के खिलाफ टिप्पणी के मामले में प्रदर्शन किया.