देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का संकट जारी है. हिमाचल में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड से तबाही मची है. शिमला में सड़क से मलबा हटाते समय एक जेसीबी मशीन पहाड़ से गिरे पत्थर की चपेट में आकर खाई में जा गिरी. राजस्थान के धौलपुर जिले में पार्वती नदी के तेज बहाव में एक ट्रक बह गया. प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी में बाढ़ के कारण कई घाट जलमग्न हो गए.