दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यमुना ने 2010 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुबह 5:00 बजे तक जलस्तर 207.44 मीटर पर पहुँच गया था, जो खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर है. यमुना बाजार में करीब आठ फुट तक पानी भरा हुआ है, जिससे राह शिविर में रह रहे लोगों को हटाना पड़ा. रिंग रोड पर भी पानी पहुँचने लगा है, जिसके कारण राजघाट से कश्मीरी गेट जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.